
कुछ चुटकुले, महिलाओं से सम्बन्धित
--------------------------------
दो सहेलियाँ आपस में बात कर रही थीं। बातों ही बातों में लड़कों की चर्चा होने लगी।
एक सहेली ने दूसरी से पूछा कि जब दो लड़के आपस में अकेले में मिलते हैं तो कैसी बातें करते होंगे?
दूसरी ने कहा, अरे वैसी ही बातें करते हैं जैसी कि हम लड़कियाँ करते हैं।
पहली सहेली ने अपने हाथ गाल पर रखकर कहा, हे भगवान! इतनी गंदी-गंदी बातें।
दो सहेलियों में चुहल चल रही थी। एक ने दूसरी को छेड़ते हुए कहा, क्यों लगता है तुझे उससे प्यार हो गया है?
दूसरी ने थोड़ा सा लजाते हुए कहा, नहीं रे, कोई प्यार-व्यार नहीं हुआ।
पहली ने उसकी चिकोटी लेते हुए कहा, तो उस दिन बन्द कमरे में तुम दोनों क्या कर रहे थे?
दूसरी थोड़ा और शर्माते हुए बोली, कुछ नहीं, बस हम दोनों कपड़े उतारने-उतारने का खेल खेल रहे थे।
एक स्थान पर दस-बारह महिलाएँ चुपचाप, बिना बातें किये हुए बैठीं थीं।
-----------------------------
चित्र गूगल छवियों से साभार
--------------------------------
(1)
दो सहेलियाँ आपस में बात कर रही थीं। बातों ही बातों में लड़कों की चर्चा होने लगी।
एक सहेली ने दूसरी से पूछा कि जब दो लड़के आपस में अकेले में मिलते हैं तो कैसी बातें करते होंगे?
दूसरी ने कहा, अरे वैसी ही बातें करते हैं जैसी कि हम लड़कियाँ करते हैं।
पहली सहेली ने अपने हाथ गाल पर रखकर कहा, हे भगवान! इतनी गंदी-गंदी बातें।
-----------------------------
(2)
दो सहेलियों में चुहल चल रही थी। एक ने दूसरी को छेड़ते हुए कहा, क्यों लगता है तुझे उससे प्यार हो गया है?
दूसरी ने थोड़ा सा लजाते हुए कहा, नहीं रे, कोई प्यार-व्यार नहीं हुआ।
पहली ने उसकी चिकोटी लेते हुए कहा, तो उस दिन बन्द कमरे में तुम दोनों क्या कर रहे थे?
दूसरी थोड़ा और शर्माते हुए बोली, कुछ नहीं, बस हम दोनों कपड़े उतारने-उतारने का खेल खेल रहे थे।
-----------------------------
(3)
एक स्थान पर दस-बारह महिलाएँ चुपचाप, बिना बातें किये हुए बैठीं थीं।
-----------------------------
चित्र गूगल छवियों से साभार