
लड़के ने दूसरे दिन फिर फोन लगाया। फोन फिर उनकी पत्नी ने उठाया और कहा-‘‘कल बताया तो था कि तुम्हारे प्रोफेसर पिछले सप्ताह मर चुके हैं।’’
अगले दिन लड़के ने फोन लगाया। फोन फिर पत्नी ने उठाया और वही जवाब दिया।
चौथे दिन लड़के ने फिर फोन किया। इस बार भी प्रोफेसर की पत्नी ने फोन उठाया और गुस्से से चीखते हुए कहा कि तुम्हें कितनी बार बताया कि तुम्हारे प्रोफेसर मर चुके हैं फिर भी तुम बार-बार फोन क्यों करते हो?
लड़का शरारत से बोला-‘‘यह सुनकर अच्छा लगता है।’’
---------
इसे मजाक के तौर पर ही लें, इस पर भी राजनीति न करने लगें।