एक चुटकुला
एक दिन पत्नी ने अपने पति से कहा-सुनो, तुमको एक बात बताऊँ, तुम मारोगे तो नहीं?
पति ने कहा-क्यों मारूंगा? तुम बात बताओ.
पत्नी ने फ़िर डरते हुए कहा-सही-सही बताओ, मारोगे तो नहीं?
पति ने कहा-बात बताओ, बात कहने-सुनने पर कहीं पिटाई होती है?
पत्नी ने पूरी तरह आश्वस्त होते हुए कहा-सुनो जी! मैं माँ बनने वाली हूँ.
पति ने खुशी से चहक कर कहा-इसमें मार-पिटाई वाली बात कहाँ है? ये तो खुशी की बात है.
पत्नी ने मासूमियत और बड़े भोलेपन से कहा-अजी! यही बात एक बार जब शादी के पहले मैंने अपने पिता को बताई थी तब उन्हों ने बहुत मारा था.
9 टिप्पणियां:
हा हा!!
इसमें आश्लील क्या है?
(यह सवाल करेंट समाज के सक्रिय सदस्य की तरफ से) :)
आपका लेख पढ़कर हम और अन्य ब्लॉगर्स बार-बार तारीफ़ करना चाहेंगे पर ये वर्ड वेरिफिकेशन (Word Verification) बीच में दीवार बन जाता है.
आप यदि इसे कृपा करके हटा दें, तो हमारे लिए आपकी तारीफ़ करना आसान हो जायेगा.
इसके लिए आप अपने ब्लॉग के डैशबोर्ड (dashboard) में जाएँ, फ़िर settings, फ़िर comments, फ़िर { Show word verification for comments? } नीचे से तीसरा प्रश्न है ,
उसमें 'yes' पर tick है, उसे आप 'no' कर दें और नीचे का लाल बटन 'save settings' क्लिक कर दें. बस काम हो गया.
आप भी न, एकदम्मे स्मार्ट हो.
और भी खेल-तमाशे सीखें सिर्फ़ 'ब्लॉग्स पण्डित' पर.
यदि फ़िर भी कोई समस्या हो तो यह लेख देखें -
वर्ड वेरिफिकेशन क्या है और कैसे हटायें ?
हिन्दी ब्लॉगजगत के स्नेही परिवार में इस नये ब्लॉग का और आपका मैं ई-गुरु राजीव हार्दिक स्वागत करता हूँ.
मेरी इच्छा है कि आपका यह ब्लॉग सफलता की नई-नई ऊँचाइयों को छुए. यह ब्लॉग प्रेरणादायी और लोकप्रिय बने.
यदि कोई सहायता चाहिए तो खुलकर पूछें यहाँ सभी आपकी सहायता के लिए तैयार हैं.
शुभकामनाएं !
ब्लॉग्स पण्डित - ( आओ सीखें ब्लॉग बनाना, सजाना और ब्लॉग से कमाना )
Good joke, keep it up
Life need the laugh sometime
कविता,गज़ल और शेर के लिए मेरे ब्लोग पर स्वागत है ।
मेरे द्वारा संपादित पत्रिका देखें
www.zindagilive08.blogspot.com
आर्ट के लिए देखें
www.chitrasansar.blogspot.com
at hai...mere blogpe aaneka snehil nimantranbhi..
आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्लाग जगत में स्वागत है.....आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्त करेंगे .....हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।
laughter is the best medicine in the world.....keep writing and laugh the world..my best wishes to u...b in touch
itna padhne ke baad aapke is masoomiyat bhare joke ne hasne par majboor kar diya..
really nice
एक टिप्पणी भेजें